मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को ही लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जिला सर्किट हाउस में किसानों का
फसल क्षति मुआवजा अभी तक नहीं मिलने पाइप लाइन से प्रभावित परिवार के एक युवक को नौकरी देने सिरसिया रेलवे गुमटी से पकरी
तक जर्जर सड़क की मरम्मती एनटीपीसी के ही आवासीय कॉलोनी से निकलने वाली पानी से परेशान वार्ड नंबर 7 के लोगों को ही
निजात देने के लिए पक्का नाला निर्माण और छाई से ही होने वाले परेशानी पर नियंत्रण करने का यह मामला भी प्रमुखता से उठा।वही
NTPC के सीईओ के आश्वासन पर पूर्व मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि आपके अधिकारी लंबे समय से केवल आश्वासन बांट रहे हैं अब तक समस्या का निदान करने के बजाय समस्याओं को उलझा
कर रखना आपके फितरत में है ऐसे में अब हमें आश्वासन नहीं काम चाहिए जिसके बाद सीईओ ने ही सभी बिंदुओं पर चर्चा कर समय
सीमा निर्धारित किया और कहा कि हम निश्चित समय सीमा में समस्या का निदान करेंगे।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को ही लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जिला सर्किट हाउस में किसानों का
फसल क्षति मुआवजा अभी तक नहीं मिलने पाइप लाइन से प्रभावित परिवार के एक युवक को नौकरी देने सिरसिया रेलवे गुमटी से पकरी
तक जर्जर सड़क की मरम्मती एनटीपीसी के ही आवासीय कॉलोनी से निकलने वाली पानी से परेशान वार्ड नंबर 7 के लोगों को ही
निजात देने के लिए पक्का नाला निर्माण और छाई से ही होने वाले परेशानी पर नियंत्रण करने का यह मामला भी प्रमुखता से उठा।वही
NTPC के सीईओ के आश्वासन पर पूर्व मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा कि आपके अधिकारी लंबे समय से केवल आश्वासन बांट रहे हैं अब तक समस्या का निदान करने के बजाय समस्याओं को उलझा
कर रखना आपके फितरत में है ऐसे में अब हमें आश्वासन नहीं काम चाहिए जिसके बाद सीईओ ने ही सभी बिंदुओं पर चर्चा कर समय
सीमा निर्धारित किया और कहा कि हम निश्चित समय सीमा में समस्या का निदान करेंगे।
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment