आज कानपुर में कहते है मानव सेवा में पद कोई महत्व नहीं रखता, इंसानियत व मानव सेवा सर्वो पर यह कोई मिसाल नहीं दी
जा रही , समाज में लोग पुलिस को एक अपराधिक नजर से देखते है जैसे एक अपराधी को देखते है , यह समाज में पुलिस के प्रति
समाज में पनप रही विकृत मानसिकता कोई महत्व नहीं रहता , इसका जीता जागता केंद्र बने कानपुर के पुलिस अधिकारी और
जवान, कोरोना वाइरस महामारी के चलते लॉक डाउन में फसे गरीब मजदूर अपने अपने शहर गाओं को पैदल जा रहे थे , , तो
कानपुर में विभिन्न मार्गों पर इनकी सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों ने मानव सेवा की बेमिसाल कायम करते हुए कई
दिनों से भूखे पैदल चल रहे गरीब मजदूरों को अपने पुलिस जवानों के साथ खुद गरीबों को भोजन , पानी आदि की अपने हाथों से सेवा
की और समाज को एक मित्रता व मानवता का संदेश दिया ।
जिसमें सर्व प्रथम , छावनी कैंट क्षेत्रीय अधिकारी , थाना अध्यक्ष
चकेरी , थाना अध्यक्ष ककवन, थाना अध्यक्ष घाटमपुर , थाना अध्यक्ष नरवल, थाना अध्यक्ष पनकी, थाना अध्यक्ष रायपुरवा , थाना अध्यक्ष
हरवंश माहौल , थाना अध्यक्ष नौबस्ता थाना अध्यक्ष सचेंडी , थाना अध्यक्ष गोविंदनगर
ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर , मनोज मिश्रा
No comments:
Post a Comment