कोरोनावायरस की दहशत कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है हालात देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन किया है
जिससे चारों तरफ कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आ रहा है गंभीर बीमारी को देखते हुए शासन ने जेल में बंद सजायाफ्ता 300 बंदियों को 8
सप्ताह के लिए जेल से रिहा करने के आदेश प्रशासन को दिए शासन का आदेश मिलने के बाद जेल प्रशासन ने छुटने वाले
सजायाफ्ता बंदियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया था जिला जेल अधीक्षक के आदेश पर सूची तैयार की गई इसके बाद रविवार
को बंदियों की रिहाई शुरू हो गई कई टुकड़ियों में रिहा किए जा रहे बंदियों के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही है बताया गया है
कि रिहा किए गए बंदियों को 8 सप्ताह बाद पुनः जेल की सलाखों में आना होगा अगर कोरोनावायरस से फैलने वाली इस गंभीर बीमारी
पर अंकुश नहीं लग सका तो बंदियों की समय अवधि बढ़ाई भी जा
सकती है जेल की चार दीवारों के अंदर रह रहे सजायाफ्ता कैदी यहां बाहर निकल कर राहत की सांस ले रहे हैं वही 8 सप्ताह बाद फिर
जेल में आने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं जिला जेल मैं क्षमता से दोगुने बंदी विरुद्ध है इस भीड़भाड़ को देखते हुए शासन ने
सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश प्रशासन को दिया है
जिस तरह से जेल में लिस्ट तैयार की गई उसी के आधार पर कैदियों को रिहा किया जा रहा है
सजायाफ्ता बंदियों की जेल से रिहाई
शासन के आदेश पर 300 कैदियों की हुई है रिहाई
8 सप्ताह के लिए जिला जेल से बंदियों को किया गया है रिहा
कोरोनावायरस के चलते शासन ने उठाया कदम
No comments:
Post a Comment