Advertisement

फ़तेहाबाद एसपी राजेश कुमार के निर्देसानुसार जिला में नशा तशकरों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के

 तहत एन्टी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज इन्स्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक युवक सुग्रीव पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाति बिश्नोई गांव लालवास से 61.75  ग्राम हेरोइन के साथ बस स्टैंड फतेहाबाद से किया काबू  पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत किया मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्यवाही थाना शहर फतेहाबाद पुलिस करेगी।

No comments:

Post a Comment