दिल्ली पुलिस से छिपता - छिपाता शाहरूख , शामली जिले के कैराना से मंगलवार की सुबह 5 बजे चढ गया था दिल्ली पुलिस के हत्थे
नई दिल्ली 3 मार्च 2020
बदमाश कितना भी शातिर क्यों ना हो , कानून और पुलिस से बच नहीं सकता । पिछले सप्ताह 24 फरवरी में दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी और अपने पिस्टल से 8 राउंड फायरिंग करने वाला शाहरुख पुलिस से बचता बचाता आखिरकार मंगलवार की शाम सुबह करीब 5:00 बजे उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना से उस समय पकड़ा गया जब वह एक गाड़ी से दूसरी जगह भागने की फिराक में था । दंगों के दौरान बताया गया कि शाहरुख ने पुलिस के एक जवान पर भी अपना पिस्टल तान दिया था ।
सोशल मीडिया पर जारी खबरों व जानकारी के अनुसार शाहरुख की तलाश में दिल्ली की नारकोटिक पुलिस के इंसपैक्टर राममनोहर व उपनिरीक्षक इस्माईल आदि मय पुलिस बल के शाहरुख का दंगों के बाद से ही पीछा कर रहे थे । मगर उसकी लोकेशन जल्दी-जल्दी बदलती जा रही थी । जिस एक लोकेशन पर पुलिस शाहरुख के ठिकाने पर पहुंचती , तब तक शाहरुख उस लोकेशन को बदलकर अन्य कहीं और भाग जाता । जिस वजह से शाहरुख पिछले 8 दिनों से दिल्ली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था ।
पूर्वी दिल्ली की हिसंक घटनाओं के वैसे तो मुख्यत दो बड़े चेहरे माने जाते हैं । जिसमें एक चेहरा शाहरुख का है तो दूसरा चेहरा आप पार्टी के ताहिर हुसैन का है । ताहिर हुसैन को उसी की मांग पर रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था । मगर आईबी के अंकित शर्मा की हत्या में उछले नाम की वजह से ताहिर हसन अचानक फरार हो गया था । जो अभी भी फरार बताया गया है । आज शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में हुई कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स ने शाहरुख की दंगे में कितने सहभागिता रही पूरी हिस्ट्री को इस प्रकार दिखाया एक चैनल की झलक आप भी देखिए
पुलिस की तत्परता और उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस के सहयोग के चलते दिल्ली की नारकोटिक पुलिस ने उसे गाड़ी समेत दबोच लिया और अपने साथ दिल्ली ले गई जहां करीब 3 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया ।
शाहरुख की कैराना में हुई गिरफ्तारी से कैराना एक बार फिर कहीं ना कहीं अपराधियों की शरणास्थली के मामले मे सुर्खियों में है । कैराना को अपराधिक मामलों में कभी मीनी पाकिस्तान कहलाए जाने की याद शाहरुख की गिरफ्तारी ने एक बार फिर ताजा कर दी है । इससे करीब 15 माह पहले पंजाब के एक खूंखार आतंकवादी की गिरफ्तारी भी कैराना से ही हुई थी । शाहरुख को भी पंजाब का निवासी बताया जा रहा है।
सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली से समाचार संपादक सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment