Advertisement

शाहरुख का पिछला कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं - दिल्ली पुलिस , कोर्ट ने शाहरुख को 4 दिन के रिमांड पर दिया दिल्ली पुलिस को

दिल्ली में आईपीसी की धारा 307 186 353 समेत आर्म्स एक्ट में दर्ज हुए शाहरुख के खिलाफ मामले




* पत्थरबाजी के शोक में शाहरुख ने कर दी थी फायरिंग - दिल्ली पुलिस

           



सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली 4 मार्च 2020
        उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले पखवाड़े में हुए हिंसक बवाल के मुख्य आरोपी के रूप मे माने जाने वाले शाहरुख की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली से हुई गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर लाया गया । जहां पुलिस ने शाहरुख को कोर्ट में पेश किया । पुलिस के डिमांड पर कोर्ट ने शाहरुख को 4 दिन के रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया ।‌

           दिल्ली के दंगों के दौरान एक सिपाही द्वारा शाहरुख को रोकने पर तमंचा तानने का आरोप शाहरुख पर है । बल्कि उस तमंचे को दिल्ली पुलिस आज खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं कर पाई है । दिल्ली पुलिस का कहना है कि 24 फरवरी को शाहरुख ने 3 राउंड फायरिंग की थी । जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 186 353 समेत आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है ।

       दिल्ली पुलिस के आयुक्त अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि पत्थरबाजी के कारण तैश में आकर शाहरुख ने फायरिंग की थी । हालांकि इससे पहले शाहरुख पर कोई अपराधिक मामला नहीं है । शाहरुख को शामली से लाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 4 दिन के रिमांड पर शाहरुख को सौंपा है ।

 रिमांड के दौरान दिल्ली पुलिस शाहरुख से क्या कुछ उगलवाने वाली है यह तो भविष्य के गृभ में है ।‌








 सलाम खाकी न्यूज़ मुख्यालय दिल्ली से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment