Advertisement

ललितपुर न्यूज : महरौनी विकास खंड के गांव सैदपुर मे लोकडाऊन का नही हो रहा पालन

लॉक डाउन का आदेश हवा में, अपने भविष्‍य की बर्बादी के साथ जुर्म भी कर रहे लोग




ललितपुर ( उ०प्र०) 29 मार्च 2020

         कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन की घोषणा का जनपद ललितपुर के विकास खंड महरौनी की ग्राम पंचायत सैदपुर में पालन नहीं किया जा रहा है। लोग-बाग अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं। सड़कों पर टहल रहे हैं। यहां लॉक डाउन में भी जनजीवन आम दिनों की तरह नजर आ रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह शुभ संकेत नहीं है।


 लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर हैं घूम रहे है। लॉक डाउन की स्थिति में अपने घरों में रहकर खुद को बचाएं और अपनों को बचाएं। प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए लगातार आम जनता से अपील कर रहे हैं।

पर लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। सैदपुर वासियों को चाहिए कि लॉक डाउन के समय वे अपने घरों में रहें, ताकि कोरोना वायरस से आने वाली एक बड़ी मुसीबत से बचा जा सके। हालांकि जिला प्रशासन ने लॉक डाउन का नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। बावजूद इसके ग्राम की सड़कें जाम हैं। आदेश का पालन नहीं हो रहा है। आम लोगों को चाहिए कि अपने गॉव, अपने राज्‍य और अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहें। कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह जरूरी है।

लॉक डाउन के समय लाेग अपने घरों में रहें। बहुत जरूरत के समय ही अपने घरों से निकलें। आप अभी सचेत हो जाएंगे ताे भविष्‍य में एक बड़ी विपदा से बच जाएंगे। राशन, सब्‍जी आदि सामानों की खरीदारी के लिए बाहर निकलें लेकिन इस दौरान ध्‍यान रखें कि एक जगह पांच से अधिक लोग खड़े न हों। ग्रामवासियों को यहां यह जानना बेहद जरूरी है कि पड़ोसी राज्य मप्र में कोरोना वायरस का संक्रमण का केस सामने आ गया है जिसमे एक महिला की मौत भी हो चुकी है लेकिन अपना राज्‍य अभी तक इस महामारी से बचने में कुछ हद तक सफल हुआ है। आगे भी ऐसे ही हालात रहे, इसके लिए ग्रामवासियों को चाहिए कि वे अपने घरों में रहें। खाद्य सामग्री की भविष्‍य में दिक्‍कत नहीं होगी। इन्‍हें लॉक डाउन से मुक्‍त रखा गया है। इसलिए खाद्य सामग्री को इकट्ठा करने के लिए जल्‍दबाजी न करें। घरों से बाहर बेवजह एकत्र न हों। लॉक डाउन नियम का पालन करें।


लॉक डाउन के बाद ग्राम में उमड़ी दोगुनी भीड़, प्रशासन का नहीं दिखाई दे रहा है नियंत्रण


सैदपुर लॉकडाउन का मजाक उड़ाया जा रहा है। सरकार व प्रशासन के आदेश की खूब अनदेखी हो रही। प्रशासन का इसपर कोई नियंत्रण नज़र नही आ रहा। आम दिनों की तुलना में दोगुनी भीड़ सड़क पर नजर आ रही है।मोटर साइकिल एवं पैदल चलने वालों की संख्या आम दिनों की तुलना में ज्यादा दिखाई दे रही। गॉव की ट्रैफिक आम दिनों की तुलना में ज्यादा जाम है। हर तरफ भागदौड़ की स्थिति है। राशन दुकान, किराना दुकान, दूध, फल, सब्जी सहित हर दुकानों में लूटमार जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही। लोगों में यह जागरूकता नहीं की अनिवार्य सेवा आम दिनों की तरह सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों के लिए बहाल रहेगी।


वायरस का खौफ न सतर्कता


ग्रामवासियों में कोरोना वायरस का ना खौफ नजर आ रहा ना बचाव के उपाय ना ही सतर्कता। गॉव की सड़कों पर तैनात कुम्हेडी पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज एवं पुलिसकर्मी लोगों को रोककर हिदायत दे रहे हैं। लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा। 


प्रशासन दे रहा चेतावनी


आम लोगों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन लगातार चेतावनी दे रही है। पुलिस लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कर लोगों को चेतावनी दे रही है। दुकानें बंद कराई जा रही। राहगीरों को सड़क से वापस भेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन यह हिदायत दे चुकी है की सीधा से नहीं माने तो पुलिस प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई भी कर सकती है।


पर लोगो मानने को तैयार नही है और जैसे ही पुलिस आगे बढ़ जाती है वैसे लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ जाते है। ऐसे लोगो पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इन कुछ लोगो की वजह से आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment