Advertisement

ललितपुर न्यूज : विद्युत कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही : मंडावरा तहसील के सैदपुरा मे पिछले 5 दिनो से जमीन पर पडे विद्युत ट्रांसफॉर्मर की सुध नही , सप्लाई भी बन्द , आमजन परेशान

ट्रांसफार्मर गिरा जमीन पर  विधुत आपूर्ति हुई ठप



कस्वा सैदपुर के टंकीपुरा मुहल्ले में पांच दिन से नाली में पडा है ट्रांसफार्मर




ललितपुर (उ०प्र०) 22 फरवरी 2020

जनपद की तहसील मड़ावरा के कस्वा सैदपुर के मडावरा रोड पर स्थित टंकीपुरा मुहल्ला के सहरिया बस्ती में हैण्डपम्प के पास लगा ट्रांसफार्मर अचानक जमीन गिर गया था जिससे मुहल्ले की विधुत आपूर्ति पांच दिन से ठप पडी है । आलम यह है की अभी तक इस मामले में विधुत विभाग के कर्मचारियों ने सुध नहीं ली जिससे मुहल्ले वालों को विधुत के अभाव में परेशानियां का सामना करना पड रहा है । उन्होंने विधुत आपूर्ति वहाल कराए जाने की मांग की है ।

 कस्वा सैदपुर के मडावरा रोड पर स्थित

टंकीपुरा मुहल्ले की सहरिया बस्ती में विधुत आपूर्ति के लिए ग्यारह हजार केवी की विधुत लाईन बनाई गई थी जिस पर सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर रखा गया था जिससे मुहल्ले की आपूर्ति की जा रही थी बीते रविवार को खम्बे पर से अचानक ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरा गनीमत यह रही की जिस समय ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरा उस समय हैण्डपम्प पर कोई ब्यक्ति मौजूद नहीं 


 अन्यथा कोई हादसा हो सकता था । आलम यह है की ट्रांसफार्मर  पांच दिन से नाली में पडा है और मुहल्ले की आपूर्ति भी ठप पडी  लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है विधुत के अभाव में मुहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं मुहल्ले के लोगों को ट्रांसफार्मर चोरी चले जाने का भी भय सता रहा है ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से विधुत आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की है।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment