Advertisement

शामली की 12वीं जिलाधिकारी बनी सुश्री जसजीत कौर , पिछले करीब 7 सालों में आगरा , बुलंदशहर के अलावा लखनऊ में सरकार के महत्वपूर्ण पदों को किया सुशोभित

ईमानदार और कर्मठ मानी जाती है सुश्री जसजीत कौर



शामली ( उत्तर प्रदेश ) 22 फरवरी 2020


         आज शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सुश्री जसजीत कोर को शामली के 12 वे जिला अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है । 18 माह का कार्यकाल पूरा कर चुके जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को शामली से स्थानांतरित कर सहारनपुर का डीएम बनाया गया है ।

      सुश्री जसजीत कौर पंजाब के अमृतसर की निवासी बताई गई है जिनकी पहचान ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में है जसजीत कौर 2012 के आईएएस बैच के अधिकारी हैं । 

      
     सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जसजीत कौर 2013 और 2014 में सीतापुर व आगरा में जिला प्रशिक्षक के अंतर्गत ट्रेनर के रूप में तैनात रही।  7 अगस्त 2014 से 20 अप्रैल 2016 तक उन्नाव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदारी निभाई और 21 अप्रैल 2016 से 14 अप्रैल 2018 तक बुलंदशहर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी । इसी बीच लखनऊ में भी प्रदेश सरकार के मुख्य पदों पर जैसे अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश तथा अपर परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश ऐड्स कंट्रोल के पद पर तैनात रह चुकी हैं ।

       अब प्रदेश शासन ने 12वें जिलाधिकारी के रूप में शामली को सुश्री जसजीत कौर जैसा निष्ठावान , कर्मठ अधिकारी दिया है।

"सलाम खाकी ऑनलाइन न्यूज़ एवं मासिक पत्रिका दिल्ली" शामली के नए जिलाधिकारी सुश्री जसजीत कौर का अभिनंदन करता है । और जसजीत कौर के जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की उम्मीद रखता है । 



सलाम खाकी न्यूज़ शामली से पत्रकार अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment