भाजपा की जिला टीम मे भीतरी घात की आशंका
शामली ( उत्तर प्रदेश ) 14 फरवरी 2020
शामली जनपद में अभी कुछ घंटे पहले यानि 14 फरवरी की शाम जनपद की कार्यकारिणी टीम की घोषणा हुई है । जिसमें जिलाध्यक्ष सतेन्दर तोमर द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी में 21 लोगों को शामिल किया गया है जिसमें कुछ नामों पर बगावत के सुर उभरने लगे । इसी वजह से जिले के भाजपाइयों में भीतरी घात की आशंका बढ़ती नजर आ रही है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगठित जिला कार्यकारिणी में इतना विरोध पुराने पांच लोगों को शामिल करने पर नहीं है जितना कि दो चेहरे शामिल किए जाने पर है। इनमें एक चेहरा वह है जिसने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे कायम कराए थे , इससे माना जा रहा है कि वह व्यक्ति मीडिया के दिमाग में नकारात्मक छवि रखता है और दूसरा व्यक्ति वह बताया गया जो जिले में रहता ही नहीं है ।
जानकारों का मानना है कि जो व्यक्ति जिले के अंदर निवास ही नहीं करता है तो उसे कार्यकारिणी में शामिल क्यों किया गया । जबकि इससे पहले और काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें जिला कार्यकारिणी में शामिल किया जा सकता था ।
उपरोक्त सवालों के जवाब जानने के लिए भाजपाइयों के आपस में फोन घन - घना रहे हैं । भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यकारिणी पर बड़े सवाल उठा रहे हैं कि नकारात्मक छवि वाले व्यक्ति को कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर पूरी भाजपा को नुकसान होने वाला है और दूसरी ओर ऐसे व्यक्ति को क्यों शामिल किया गया जो इस जनपद का निवासी ही नहीं है ।
भाजपाइयों के फोन बजते बजाते संवाददाता तक भी पहुंच गए तो कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना नाम न छापने की शर्त पर अपनी सारी पीड़ा सुनाई , इतना ही नहीं उसके बाद जब संवाददाता ने पुष्टि करनी चाही तो यह बात साबित हुई कि जिला कार्यकारिणी पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं यदि भाजपा कार्यकारिणी ने इस पर विचार नहीं किया तो शायद भीतरी घात को रोका नहीं जा सकेगा ।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ भाजपाइयों का यहां तक कहना है कि निकट भविष्य मे भाजपा टीम में कुछ ऐसे लाभ के पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाने वाली है जिन्हें निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु यह पद बतौर गिफ्ट दिए जाने है ।
सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट
टीम में शामिल बाहरी व विवादित व्यक्ति पर उठने लगे सवाल
शामली ( उत्तर प्रदेश ) 14 फरवरी 2020
शामली जनपद में अभी कुछ घंटे पहले यानि 14 फरवरी की शाम जनपद की कार्यकारिणी टीम की घोषणा हुई है । जिसमें जिलाध्यक्ष सतेन्दर तोमर द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी में 21 लोगों को शामिल किया गया है जिसमें कुछ नामों पर बगावत के सुर उभरने लगे । इसी वजह से जिले के भाजपाइयों में भीतरी घात की आशंका बढ़ती नजर आ रही है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगठित जिला कार्यकारिणी में इतना विरोध पुराने पांच लोगों को शामिल करने पर नहीं है जितना कि दो चेहरे शामिल किए जाने पर है। इनमें एक चेहरा वह है जिसने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे कायम कराए थे , इससे माना जा रहा है कि वह व्यक्ति मीडिया के दिमाग में नकारात्मक छवि रखता है और दूसरा व्यक्ति वह बताया गया जो जिले में रहता ही नहीं है ।
जानकारों का मानना है कि जो व्यक्ति जिले के अंदर निवास ही नहीं करता है तो उसे कार्यकारिणी में शामिल क्यों किया गया । जबकि इससे पहले और काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें जिला कार्यकारिणी में शामिल किया जा सकता था ।
उपरोक्त सवालों के जवाब जानने के लिए भाजपाइयों के आपस में फोन घन - घना रहे हैं । भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यकारिणी पर बड़े सवाल उठा रहे हैं कि नकारात्मक छवि वाले व्यक्ति को कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर पूरी भाजपा को नुकसान होने वाला है और दूसरी ओर ऐसे व्यक्ति को क्यों शामिल किया गया जो इस जनपद का निवासी ही नहीं है ।
भाजपाइयों के फोन बजते बजाते संवाददाता तक भी पहुंच गए तो कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना नाम न छापने की शर्त पर अपनी सारी पीड़ा सुनाई , इतना ही नहीं उसके बाद जब संवाददाता ने पुष्टि करनी चाही तो यह बात साबित हुई कि जिला कार्यकारिणी पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं यदि भाजपा कार्यकारिणी ने इस पर विचार नहीं किया तो शायद भीतरी घात को रोका नहीं जा सकेगा ।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ भाजपाइयों का यहां तक कहना है कि निकट भविष्य मे भाजपा टीम में कुछ ऐसे लाभ के पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाने वाली है जिन्हें निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु यह पद बतौर गिफ्ट दिए जाने है ।
सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट
Very useful and nice article . Thanks for sharing. Looking for a website design shamli offering
ReplyDeletebest web solutions in Shamli and also find the best free website solution for your business .