Advertisement

ललितपुर न्यूज़ : मंडावरा क्षेत्र के पारौल गांव के विद्यालय में पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पाश्चात्य सभ्यता की चकाचौंध में युवा वर्ग हमारे देश की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं- विशाल जैन




पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि


ललितपुर‌ ( उत्तर प्रदेश ) 14 फरवरी 2020

जनपद के विकासखंड मडावरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पारौल में पुलवामा में हुए शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर अमित जैन ने कहा विगत वर्ष आज के दिन जम्मू-कश्मीर के उड़ी में 18 सितम्बर 2016 की सुबह सेना के बेसकैंप पर हुए आतंकी हमले की कायराना हरकत को पुलवामा में दोहराया गया था, ऐसे निन्दनीय कृत्य को अंजाम देने की भत्सर्ना करते हुए आतंकवाद की घोर निन्दा करते हैं, जिसके विरुद्ध देश को एकजुट रहने की आवश्यकता है एवं पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित की। बच्चों ने देश भक्ति गीत सुनाए, विशाल जैन ने देश की रक्षा एवं माता पिता की सेवा और गुरू के सम्मान में समर्पित रहने का आवाहन किया।

अहिंसा सेवा संगठन की एक बैठक में विशाल जैन पवा ने कहा पाश्चात्य सभ्यता की चकाचौंध में युवा वर्ग हमारे देश की संस्कृति और संस्कारों को भूलते जा रहे हैं, माता-पिता से चोरी छुपे युवक-युवतियां खुलेआम प्यार का इज़हार कर रही हैं जो निश्चित ही चिंता का विषय है। अंकित जैन चौधरी ने कहा कि वैलेंटाइन डे पाश्चात्य सभ्यता का प्रतीक है, इसके प्रति युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। राजेश कुमार जैन ने कहा कि आज के युवा आदर्श और संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। प्रमोद नायक ने कहा कि हमें वैलेंटाइन डे नहीं माता-पिता दिवस मनाना चाहिए। जितेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि बच्चों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे माता-पिता की भावनाएँ आहत हो।

 बृजेश जैन शास्त्री ने कहा वैलेंटाइन डे पर देश में एक सप्ताह जो फूहड़ता होती है, वह निश्चित ही चिंता का विषय है। अभिषेक जैन ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर महंगी गिफ्ट का प्रचलन युवाओं में बुरी आदतों को जन्म देती है। अंत में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा विगत वर्ष आज के दिन जम्मू-कश्मीर के उड़ी में 18 सितम्बर 2016 की सुबह सेना के बेसकैंप पर हुए आतंकी हमले की कायराना हरकत को पुलवामा में दोहराया गया था, ऐसे निन्दनीय कृत्य को अंजाम देने की भत्सर्ना करते हुए आतंकवाद की घोर निन्दा करते हैं,जिसके विरुद्ध देश को एकजुट रहने की आवश्यकता है एवं पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं।


सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment