गुणवत्तापरक ढंग से करें शिकायतों का निस्तारण: डीएम
ललितपुर (उ०प्र०) 7 जनवरी 2020
ब्लॉक सभागार कक्ष मड़ावरा में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को तहसील दिवस में आई शिकायतों को शीघ्रता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके एवं गुणवत्तापरक ढ़ंग से हो, शिकायतकर्ता को निस्तारण की सूचना लिखित रूप में अवश्य दी जाए। इस दौरान उन्होनें लेखपालों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में किसान को जमीनी सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, शासन की मंशानुरूप कार्य करें।
तहसील दिवस में कुल 136 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। शिकायतों में राजस्व विभाग की 34, पुलिस 22, विकास 20, सिंचाई 15, खाद्यपूर्ति 10, विद्युत 10, कृषि 7, चकबन्दी 2, स्वास्थ्य 2, बैंक 2 वनबिभाग 2, अन्य 6 प्राप्त हुईं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मडावरा कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार सौरभ पांडेय, चकबंदी अधिकारी राजकमल यादव, एम.आई.लघु सिंचाई विभाग राजा भैया, मडावरा वन क्षेत्राधिकारी एम.आई. खान, एडीओ प्रभारी समाज कल्याण बिभाग मातादीन यादव, क़ानूगों जीवाराम, क़ानूगों कालूराम, लेखपाल अखिलेश कुमार, मडावरा थाना इंचार्ज देवेन्द्र सिंह, थाना इंचार्ज गिरार विमलकांत मिश्रा, थाना इंचार्ज मदनपुर आलोक सक्सेना, थाना इंचार्ज सौजना आरके वर्मा, समेत समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment