Advertisement

मुज़फ़्फ़रपुर:-मनियारी मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि

मनियारी थाना छेत्र के एनएच 28 टोल टैक्स  के समीप रात्रि गस्ती के दौरान अवर पुलिस निरीक्षक नंदजी दुबे के द्वारा अंतर जिला के चोर का मुख्य सरगना वैशाली जिला के वैशाली थाना के भगवतपुर निवासी
महेश राय के साथ कर्जा थाना के कर्जा निवासी मोहम्द सहजाद अंसारी व सरैया थाना के सुरेंद्र कुमार के साथ उजला रंग का बलेरो पिकप  BR06GC9828 के साथ 15 टायर, कटर कैचीव 3 मोबाईल बरामद किया गया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया तीनो चोर जेल जेल भेजा गया छान बिन की जा रही है ।।।


मुज़फ़्फ़रपुर से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment