ढाई वर्ष पूर्व पत्नी को उसके घर छोड़ने गये युवक का आज तक कोई सुराग नहीं
ललितपुर 31 जनवरी 2020
जनपद के थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर निवासी रामप्रसाद अहिरवार अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था। वहाँ से लौट रहे युवक के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गुमशुदा युवक के पिता बहादुरपुर निवासी गुंचे अहिरवार ने मड़ावरा थाने में तहरीर देकर अपने पुत्र की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है।
आवदेन में गुन्चे ने कहा है कि उसके पुत्र की शादी जनपद के थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम डंगराना में हुई थी। गत 25 अगस्त वह अपनी पत्नी श्रीमती पूजा को मायके छोड़ने दिनाँक- 25-08-2017 को गया था।
वहां से अभी तक वापिस नही आया है, वही पूजा का कहना है कि उसका पति रामप्रसाद अहिरवार उसी दिन वापिस चला गया था। पर अभी तक वह वापिस नही लौटा है। जिसकी परिजन एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रिश्तेदारो एवं परिचितों से काफी खोजबीन की पर उसका पता नही चला है।
तब उसने मड़ावरा पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपने गुमशुदा पुत्र की खोजबीन में मदद की गुहार लगाई।
उक्त गुमशुदा दिखाई दे तो
उक्त नम्बरो पर तत्काल सम्पर्क करे।
विवेचक- कृष्ण कुमार
मो0- 9415731534
प्रभारी निरीक्षक- देवेन्द्र सिंह
मो0- 9454403828
क्षेत्राधिकारी- श्याम नारायण
मो0- 9454401439
पुलिस अधीक्षक- कैप्टन एम0 एम0 बेग
मो0- 9454400291
नाइस सर
ReplyDelete