मंडावरा में नगर प्रशासन पर खड़े सवाल मांग रहे हैं जवाब
सड़क पर फैल रहे कचरे से स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता
कस्बे में आवारा पशुओं की भरमार
प्रतिबंधित पॉलिथीन खाने को मजबूर है आवारा गोवंश
ललितपुर (उ०प्र०) 31 जनवरी2020
जनपद के विकास खंड मड़ावरा की ग्राम पंचायत मड़ावरा में सफाई के प्रति अगर इसी प्रकार उदासी बनी रही तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में स्वच्छता जनपद में सबसे पीछे रहेगा।
40 माइक्रोन से कम मोटाई के पाॅलीथीन पर प्रतिबंध होने के बावजूद कस्बा पाॅलीथीन से भरा पडा है। सवाल यह है कि जब पाॅलीथीन बेचने पर प्रतिबंध है तो फिर ये आ कहां से रही है। इसका अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। पाॅलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने की हकीकत खाली प्लाॅटो, सडक किनारे व नालियों में दिख रही है। इससे साफ होता है कि पाॅलीथीन पर बिक्री पर रोक लगाने के निर्देशों को अधिकारी कहीं न कहीं चूक कर रहे है।
कस्बे में देखे जा सकते है प्लास्टिक के ढेर -
कस्बे में कूडा स्थलों के आसपास से लेकर रखे डस्टबिन के आसपास भी प्लास्टिक की चम्मच से लेकर डिस्पोजल प्लेट भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा छोटे दुकानदारों जैसे सडक किनारे सब्जी, फल, चप्पल व जूते अदि सामान की बिक्री करने वालों के यहाँ से पाॅलीथीन में सामान दिया जा रहा है। यदि देखा जाएं तो जागरूकता से लेकर सरकार के नियमों को ताक पर रखकर इसका इस्तेमाल धडल्ले से किया जा रहा है।
कस्बे में एक भी होर्डिंग नहीं -
पर्यावरण दिवस, जागरूकता कार्यक्रमों में तो पाॅलीथीन के नुकसान बताकर इसका उपयोग न करने के भाषण तो बहुत दिए जाते है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। यह अभियान सिर्फ आयोजनों तक सिमट कर रह जाते है। पूरे कस्बे में शायद ही कहीं होर्डिंग या पोस्टर पाॅलीथीन जागरूकता को देखने को मिले।
सडक किनारे गिरा देते है कचरा -
प्लास्टिक को खेतों तक पहुचाने में ग्राम पंचायत भी पीछे नहीं है। कचरें को कस्बे की बैरियर के सामने बाली गली में हॉट बाजार के सामने खेतो में और कस्बे के बाहर साढ़ूमल रोड अभिलाषा पम्प के थोड़े आगे ही खुले में डाला गया है। कचरे में पडा पाॅलीथीन हवा के साथ उडकर खेतों व नहरों में जाता है। जिससे खेतों की उपजाऊं शक्ति कम होती है।
हो सकती है कारवाई -
प्रतिबंधित पाॅलीथीन का विक्रय करने वालों पर दंडात्मक कारवाई हो सकती है। लेकिन स्थानीय अधिकारी खुलकर कारवाई नहीं करते है और न हीं लगातार अभियान चलाया जाता है।
कभी कभी दुकानदारो के यहाँ पर नाममात्र की छापेमारी कर ली जाती है। जिसके चलते पाॅलीथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के हौंसले बुलंद है।
अन्ना पशु पॉलीथिन खाकर मिटा रहे अपनी भूख
कस्बा मड़ावरा में सब्जी मंडी के सामने पड़ी खाली जगह में लाखो की तादाद में पॉलीथिन डाली है जिससे खाकर अन्ना पशु अपनी भूख मिटा रहे है, जिसको खाने से पशुओ को होती है हानि उसके बदले में देनी पड़ती है अपनी जान।
इनका कहना
कई बार छापेमारी की गई है आगे भी की जायेगी,पॉलीथिन प्रयोग में पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ निमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
के0के0 सिंह
No comments:
Post a Comment