Advertisement

जनपद शामली के कांधला की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा : तीन महिलाओं समेत 5 मरे , प्रशासनिक अधिकारी गण मौके पर , राहत कार्य जारी

शामली रोड कांधला में मौजूद पटाका फैक्ट्री में शाम करीब 4 बजे हुआ हादसा 






मरने वालों में तीन महिलाएं एक अधेड़ और एक बच्चा मौके पर ही उड़ गए सभी के चिथडे


सभी मृतक कांधला के मोहल्ला रायजादगान के निवासी






शामली / सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली 31 जनवरी 2020

             मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित मेन बस स्टैंड से करीब दो किमी पर सहारनपुर की ओर फरमान फायरवर्क्स के नाम से पटाका फैक्ट्री चल रही है ।

    बताते हैं कि आज - कल के शादी विवाह के सीजन को देखते हुए फैक्ट्री में पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था जिसमें बतौर कारीगर / और मजदूरी करने वाले महिला पुरुष काम कर ही रहे थे कि आज 31 जनवरी शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अचानक हुए धमाकों से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया ।

  धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े देखते-देखते फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगी कारीगरों  आदि को शायद फैक्ट्री से बाहर भागने का मौका नहीं मिल सका ।

   आग लगने की सूचना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई । इस सूचना पर जिले के पूरे सभी प्रशासनिक अधिकारी एसपी विनीत जयसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव , एसडीएम कैराना , एडीएम शामली , पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना आदि अधिकारीगण मौके की ओर दौड़ पड़े

   प्रत्यदर्शी बताते हैं कि धमाकों के साथ तीन महिलाओं समेत 5 लोगों के चिथड़े उड़ गए ।वर्तमान में खबर लिखे जाने तक राहत कार्य चल रहे हैं और साथ ही एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश चल रही है जो अभी नहीं मिल पाया है

   फिलहाल घटना में मरने वाले के जो नाम प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार फैक्ट्री चलाने वाले फरमान के पिता करीब 55 वर्षीय इंतजार पुत्र ज्ञासुद्दीन निवासी मोहल्ला रायजादगान कस्बा कांधला जनपद शामली , निर्मला पत्नी श्यामलाल , नरेशो   पत्नी रामफल , सरस्वती पत्नी वीरेंद्र सैनी और एक बच्चा शंकी पुत्र राजेंद्र सभी उपरोक्त पते के रहने वाले हैं ।

    इस हादसे को लेकर जिसने भी सुना शोक में डूब गया सभी ने हादसे में मरने वालों की भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है और मजदूर होने के कारण उचित मुआवजा दिए जाने के लिए प्रशासन से मांग उठ रही है ।‌



सलाम खाकी न्यूज़ शामली से अजय कुमार बावरा के साथ समाचार संपादक सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट

   

No comments:

Post a Comment