Advertisement

ललितपुर के सौरई मे मौजूद स्वास्थ्य उप केन्द्र बीमार , ग्रामीण परेशान

सोंरई में संचालित नहीं हो रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र, ग्रामीण परेशान


कर्मचारी बरत रहे लापरवाही, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,  अस्पताल पड़ी बेहाल


ललितपुर ( उ०प्र०) 8 जनवरी 2020

 शासन द्वारा प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए जारी किया जाता है। ताकि ग्रामीणों को सही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। किन्तु विभाग की लापरवाही से जनता को ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रहीं, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे।


       विकासखण्ड क्षेत्र मड़ावरा अंतर्गत सोंरई गांव में बीते लगभग दस वर्ष पूर्व शासन द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया। लेकिन निर्माण के बाद से अब तक अस्पताल में ताला डला हुआ है। न तो कभी यहां एएनएम द्वारा टीकाकरण किया जाता और न ही किसी कर्मचारी को स्थाई तैनाती दी गई। गांव एवं क्षेत्र की जनता को सही उपचार नहीं मिल पा रहा इसके अलावा उपकेंद्र की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। फर्स पूरा उखड़ा पड़ा है। जालियां जर्जर हो गईं। जगह-जगह झाड़ियां उग आई। रंग-रोशन भी उजड़ गया। 

परिसर में जानवरों का डेरा जम गया, जिससे गंदगी के चौतरफा अम्बार लग गए। उपकेंद्र सही ढंग से संचालित न होने के चलते गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान खासी दिक़्क़तों का सामना करना होता है, जिन्हें मड़ावरा या ललितपुर ले जाने में समय के साथ-साथ आर्थिक खर्चा भी बढ़ जाता।
सोंरई गांव के ग्रामीणों ने वर्षों से बदहाल अवस्था में बन्द पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को नियमित संचालित करवाए जाने की मांग जिलाप्रशासन से की है।


ग्रामपंचायत की कार्ययोजना में अस्पताल मरम्मत के लिए बजट की मांग शासन से की गई है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य करवा दिया जाएगा।
-धर्मेन्द्र सिंह परमार, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान सोंरई


गांव में अस्पताल होने के बावजूद संचालन नहीं हो पा रहा । गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान मड़ावरा या ललितपुर जाना होता है। जिससे प्रसूताओं के साथ परिवारीजनों को भी परेशानी होती है।
-हरीराम मिश्रा, निवासी सोंरई


स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम की तैनाती होती है, सम्बंधित एमओआईसी से वार्ता कर जानकारी की जाएगी। लापरवाही बरतने बाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की होगी।
-डॉ. प्रताप सिंह, सीएमओ ललितपुर




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment