अखंड भारत की संस्कृति और संविधान को मजबूत करना हमारा कर्त्तव्य- विशाल जैन
ललितपुर (उ०प्र०) 27 जनवरी 2020
विकास खण्ड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की सामूहिक प्रभात फेरी निकाली गई ,
तत्पश्चात इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा एवं नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता के अमर वीर शहीदों एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किये। इस मौके पर सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने कहा कि अखंडभारत की आजादी, यहाँ की संस्कृति और संविधान को मजबूत बनाए रखने के लिए हमें समस्त भारतवासियों की भावनाओं का आदर करते हुए भारतीय संस्कृति को विश्व के सामने मजबूती के साथ प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगाँठ पर भारत की एकता को खंडित करने वाली ताकतों से लोहा लेने का दृढ़ संकल्प करने की जरूरत है।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर और मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें नृत्यमय सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुनो गौर से दुनिया वालो, देश रंगीला, गोकुल की राधा चली गीतों पर बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। एक सुन्दर गीत के माध्यम से बच्चों ने शाकाहार सर्वोत्तम आहार एवं अहिंसा का सन्देश दिया। अंत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता का सन्देश दिया एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर अनीता तिवारी, हाकम सिंह, ग्राम रोजगार सेवक हरिशंकर, भानु प्रताप सिंह, विश्वनाथ, अभिषेक, रानू पटेल आदि मौजूद रहे। संचालन एवं आभार व्यक्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment