Advertisement

शामली पुलिस अधीक्षक विजय जायसवाल के दिशानिर्देशों और झिंझाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के अथक प्रयासों से 25000 का इनामी गिरफ्तार तमंचा नगदी व बाइक बरामद

( झिंझाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी )


एक माह पहले लूट में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार






*  गत 27 दिसंबर 2019 को सहारनपुर के फाइनेंस कर्मी से झिंझाना क्षेत्र के गांव बैदखेडी के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने 2.65 लाख रूपये की हुई थी लूट


* 2 जनवरी में मुठभेड़ के बाद कैराना पुलिस को भी इसी लूट के दो बदमाशों को पकड़ने में मिली थी सफलता





झिंझाना ( शामली ) 28 जनवरी 2020

  स्थानीय पुलिस की आज मंगलवार की सुबह मंसूरा रोड पर बैदखेडी गेट के पास बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गयी । पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है , जिस पर पहले से ही पुलिस अधीक्षक शामली की ओर से 25000 का इनाम घोषित है । 

इसी दौरान एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। फरार बदमाश भी  ₹15000  का इनामी था । पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर , दो जिंदा कारतूस 315 बोर , और एक खोखा 

कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । बताया गया है कि यह बदमाश 27 दिसंबर 2019 को इसी मंसूरा रोड पर सहारनपुर के फाइनेंस कर्मी से हुई 2.65 लाख  की लूट में शामिल था । 

           आज मंगलवार को थाने में एक लूट का खुलासा करते हुए  शामली जनपद के एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में और कैराना के पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में आज मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह , उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह , उप निरीक्षक राशिद अली , कांस्टेबल 470 मोनू दहिया , कांस्टेबल 55 जितेंद्र , कांस्टेबल 809 सुशील कुमार के साथ थाना क्षेत्र के मंसूरा रोड पर चैकिंग अभियान मे मामूर थे 

कि मुखबिर की सूचना पर बैदखेडी गेट के पास पहुंचे तो वहां पर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों से पुलिस टीम ने जैसे ही पूछताछ शुरू की तो उन लोगो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । किसी तरह से फायर से पुलिस टीम बच गई और घेर घोटकर पुलिस टीम ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । दबोचा गया बदमाश जावेद पुत्र जमील निवासी खुरगान थाना कैराना जनपद शामली है । 

पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो अदद जिंदा व एक अदद खोका कारतूस 315 बोर बरामद किया गया , इसके अलावा ₹19,500 नगद व लूट में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बरामद की गई है। पकड़ा गया बदमाश जावेद पुलिस अधीक्षक शामली की ओर से ₹25000 का इनामी है । और फरार हुआ इसका साथी फारुख पुत्र लियाकत निवासी खुरगान थाना कैराना जनपद शामली की पुलिस अधीक्षक शामली की ओर से ₹15000 का इनामी है ।  

   
           ज्ञात रहे गत 27 दिसंबर 2019 को शाम के समय इसी झिंझाना थाना क्षेत्र के मंसूरा रोड पर सहारनपुर के एक फाइनेंस कर्मी नेत्रपाल से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ₹2.65लाख से भरे बैग को लूट लिया था और फरार हो गए थे । इस संबंध में झिंझाना पर मुकदमा अपराध संख्या 869 / 19 धारा 392 411 दर्ज है आज पकड़ा गया 25000 का इनामी जावेद व 15000 का इनामी फरार हुआ फारुख भी इसी मुकदमे से फरार चल रहे थे । 

‌            इससे पूर्व इसी मुकदमे के दो अपराधियों को कैराना पुलिस ने गत 2 जनवरी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी और उस समय लूटे गए रुपयों में से कैराना पुलिस ने ₹19000 बरामद किए थे ।


झिंझाना पुलिस की इस सफलता पर खुश होकर एसपी विनीत जयसवाल ने पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है





 सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना से अफजाल के साथ की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment