Advertisement

किसानों के मसीहा स्व० चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथी पर ललितपुर में , किसान गोष्ठी का आयोजन , स्वस्थ खेती के लिए मिट्टी की जांच जरूरी - चन्द्रदीप रावत

उत्तम खेती के लिये जैविक खाद का उपयोग करके बढानी होगी मिट्टी की उर्वरक क्षमता : चन्द्रदीप रावत 





 पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया



ब्लॉक सभागार कक्ष में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन




ललितपुर ( उ०प्र०) 24 दिसम्बर 2019

मंडावरा तहसील के विकास खंड मडावरा में ब्लॉक सभागार कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत रहे तथा अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी आलोक दूबे ने की ।

 किसान गोष्ठी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा किसान हित को प्रमुखता दी। किसानों की समस्याओं के लिये उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यही वजह है कि हम सभी उन्हें आज पूरे देश में याद किया जा रहा है। कहा कि कम लागत में यदि अधिक आय बढ़ाना चाहते हैं तो किसान भाई जागरूकता के साथ खेती करें। 

किसान गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक विकास अधिकारी आलोक दुवे ने कहा कि अच्छी खेती करने के लिये आज बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है कि हमें अपने खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बनाए रखना होगा। किसानों को चाहिए कि वह फसल बोने से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करा लें जिससे कि उन्हें इस बात की जानकारी हो सके कि किस फसल के लिये खेत की मिट्टी उपयुक्त है


 किसान भाई अधिक से अधिक देशी खाद का प्रयोग करें जिससे कि मिट्टी में सुधार हो। किसान कम लागत में अच्छी फसल पैदा कर सकते है और अपनी आमदानी को दुगना कर सकते है किसानों को समय-समय पर मृदा परीक्षण, बीज परीक्षण, भूमि शोधन के साथ बीजो का चयन कर जैविक खेती, खरपतवार नियंत्रण पशुपालन मत्स्यपालन जैसी खेती को करना होगा जिससे आमदानी में बढ़ोतरी हो।

कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ/,गोदाम प्रभारी आर.के. सोनी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में किसान खुद गलती करता है किसान खेत मे खड़े फसल अवशेषों को जलाकर। कहा कि फसल कटाई के बाद खेतो में लगी डंठलों को जलाने से पैदावार कम होने लगती है इनको न जलाये, फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के पोषक तत्त्व खत्म हो जाते हैं। उन्होंने  किसान भाइयों को केचुए पालन की सलाह दी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी आइएसबी सर्वेश सचान, इंजीनियर नासिर खान सहित ग्राम प्रधानों ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप केशरी, महेन्द्र कुमार, मुकेश पाल किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सहित ग्राम प्रधान एवं सफाईकर्मी आदि उपस्थित रहे।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment