Advertisement

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे , मैनपुरी स्वाट टीम व थाना ओछा की संयुक्त टीम को लूट की घटना का खुलासा करने मे मिली बेहतरीन सफलता , पूरा का पूरा माल बरामद , एक बदमाश गिरफ्तार

मैनपुरी पुलिस टीम द्वारा कन्नौज में हुए ट्रक लूट केस का ख़ुलासा, बदमाश गिरफ्तार, 100% माल बरामद






थाना औंछा , जनपद मैनपुरी उ०प्र० 24 दिसम्बर 2019


     उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में कुछ ही दिन पहले रूपया 50 लाख क़ीमत के लहसुन से भरा हुआ ट्रक जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज रेलवे फाटक के पास 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था।

यही नहीं , संतकबीर नगर निवासी चालक व क्लीनर को कार में डालकर मैनपुरी जनपद में लाकर छोड़ दिया गया था।  पीड़ितों की शिकायत पर ओछा थाने में तत्काल मुकद्मा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।

मात्र 2 दिन के भीतर ही थाना औंछा और स्वाट टीम को उक्त लूट के खुलासे मे सफलता मिली और इस अज्ञात केस का न केवल ख़ुलासा हुआ बल्कि एक बदमाश को गिरफ्तार कर ट्रक समेत 100% माल की भी बरामदगी कर ली गई । 


शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और इस पूरे गैंग के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए विशेष टीम लगा दी गई है। 
  

    बतादे कि मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे काफी सुलझे हुए पुलिस अधिकारी है ‌ इनके मार्गदर्शन मे नकारा पुलिस टीम भी हरकत मे आकर गुड वर्कस की ओर अग्रसारित हो जाती है । इससे पूर्व शामली मे रहकर भी पांडे जी हिन्दू - मुस्लिमों के दिलों मे पुलिस की नकारात्मक छवि को सकारात्मक बन चुके है । इसलिये बेहतर पुलिसिंग ही पांडे जी का मुख्य लक्ष्य रही है।






सलाम खाकी न्यूज मुख्यालय से समाचार सम्पादक सलेेेक चंद वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment