खोखा में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
कस्बा मड़ावरा के डांक बंगला के पास की घटना, बड़ा हादसा टला
ललितपुर ( उ०प्र०) 31 दिसम्बर 2019
मड़ावरा कस्बा में डांक बंगला के पास चाय नाश्ता के खोखा में आग लगने से उसमें रखे सिलेंडर फट गए, सोमवार की देर रात घटी इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं खोखा संचालकों ने दो नामदर्ज आरोपियों के विरुद्ध थाने में तहरीर सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।
बीते सोमवार की रात कस्बा निवासी राजू रैकवार के चाय-नाश्ता के खोके में आग लगने से सिलेंडर फट गए, पास में रखे राजेन्द्र सोनी उर्फ लल्लू तथा श्यामसुंदर योगी के खोखों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। जिससे खोखा संचालकों को हजारों रुपये का नुकशान पहुंचा तो वहीं गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। वरना बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।
बतादे कि राजू रैकवार रोज की तरह सोमवार को रात्रि लगभग 8 बजे अपनी चाय पानी की दुकान बंद करके अपने घर चला गया। खोखे में आग लगने की सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुँचा तब तक सारा समान जलकर राख हो गया। साथ ही पास में रखे दो और खोके जिनमे एक जलकर राख हो गया और एक लोहे के होने के बजह से बच गया। इसके अलावा पास में रखे लल्लू सोनी के खोके में 1500 रुपये जो दुकान जी गुल्लक में रखे थे जो जल गये ।
राजू रैकवार ने बताया कि उसके खोके में रखे 2000 हजार रुपये ओर जरूरी कागजात भी थे जो जलकर खाक हो गए है। खोका मालिक राजू रैकवार की तहरीर पर मड़ावरा पुलिस ने दो नाम दर्ज आरोपियों के बिरुद्ध धारा 435, 504 के तहत अभियुक्त पंजीकृत कर मामले में आवश्यक जांच प्रारम्भ कर दी।
No comments:
Post a Comment