शामली मे ट्रिपल मर्डर से दहला ईलाका
मशहूर भजनी गायक थे अजय पाठक
शामली ( उ०प्र० ) 31 दिसम्बर 2019
31 दिसम्बर की शाम शामली शहर मे एक मकान से एक साथ तीन शव बरामद होने की सूचना से शामली ही नही , पूरे देहात क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी । तीनो को किसी धारदार हथियार से काटकर इस दर्दनाक एवं जघन्य तिहरे हत्या कांड को अंजाम दिया गया ।
बन्द मकान में परिवार के 3 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप
अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक 42 वर्ष , पत्नि स्नेहा पाठक 36 वर्ष व बेटी वसुंधरा पाठक 12 वर्ष की किन्ही दरिन्दों ने बडी बेरहमी से धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी । इस बारे मे शामली एसपी विनीत जायसवाल क्या कहते है
10 वर्षीय बेटा भागवत पाठक भी घर से है लापता
बिती रात से बन्द था मकान
अजय पाठक व उनकी पत्नि स्नेहा का फिल फोटो
मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात
No comments:
Post a Comment