Advertisement

शामली मे अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक के परिवार मे घुसकर दमपत्ति समेत तीन हत्याओं से सनसनी , बेटा गायब

शामली मे ट्रिपल मर्डर से दहला ईलाका




मशहूर भजनी गायक थे अजय पाठक



शामली  ( उ०प्र० ) 31 दिसम्बर 2019

    31 दिसम्बर की शाम शामली शहर मे एक मकान से एक साथ तीन शव बरामद होने की सूचना से शामली ही नही , पूरे देहात क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी । तीनो को किसी धारदार हथियार से काटकर इस दर्दनाक एवं जघन्य तिहरे हत्या कांड को अंजाम दिया गया ।
     



बन्द मकान में परिवार के 3 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप


अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक 42 वर्ष , पत्नि स्नेहा पाठक 36 वर्ष व बेटी वसुंधरा पाठक 12 वर्ष की किन्ही दरिन्दों ने बडी बेरहमी से धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी । इस बारे मे शामली एसपी विनीत जायसवाल क्या कहते है 




10 वर्षीय बेटा भागवत पाठक भी घर से है लापता 


बिती रात से बन्द था मकान

   अजय पाठक व उनकी पत्नि स्नेहा का फिल फोटो



मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात

थाना आदर्श मंडी क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी की घटना




सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment