Advertisement

ललितपुर : मंडावरा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे हुई दो कन्याओं की शादी

मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत बांटे गए चैक



ललितपुर‌ ( उ०प्र०) 31 दिसम्बर 2019



 विवाह उपरांत नव दंपत्ति व लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति को शसक्त बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा शादी अनुदान योजना लागू की गई।

इसी योजना के तहत विकाश खण्ड मड़ावरा के छपरौनी गांव निवासी रामदेवी पुत्री अर्जुन और पिसनारी गांव की निवासी रचना पुत्री खुमान को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीराम पटैरिया की मौजूदगी में पूर्व सहकारी बैंक समिति के डायरेक्टर अशोक रावत ने पैंतीस-पैंतीस हजार रुपये के चैक आवंटित किए।

शासन द्वारा प्राप्त सहायता राशि के चैक पाकर युवतियों के परिवारीजनों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान तमाम ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।





सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर

No comments:

Post a Comment