वाशिंग पाऊडर के कट्टों के नीचे छिपाकर लाई जा रही शराब की 690 पेटी बरामद
* बरामद शराब की कीमत करीब 35 लाख रूपये
झिंझाना / शामली 23 दिसम्बर 2019
हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडौली पुलिस चैकपोस्ट पर आज दोपहर करनाल की ओर से एक ट्रक में वाशिंग पाउडर के कट्टो के नीचे छिपाकर लाए जा रही हरियाणा मार्का की शराब को पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया । बरामद शराब की 690 पेटियां बताई गई है जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है । पुलिस ने इस शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है ।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार शामली पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशीले पदार्थों के विरुद्ध ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत बिडौली पुलिस चेक पोस्ट पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील दूबे , चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह व कां० सनोज , का० 593 तनुज , का० 45 अभिषेक कुमार , का० 264 दुष्यन्त , व का० 867 अंकुर निर्वाल ने चैकिंग के दौरान आज सोमवार को दोपहर पुलिस ने एक ट्रक संख्या पीबी 11 सीएफ - 4438 को रोककर चैक किया तो उसमें वाशिंग पाउडर के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां बरामद हुई ।
जिसमें कुछ बोतलें , हाफ व क्वार्टर की पेटियां बताई गई है । ट्रक मे ब्लू ब्लैजर मार्का व्हिस्की हाफ की 75 पेटियां , क्वार्टर की 76 पेटियां , आफिसर्स च्वाइस ब्लू मार्का व्हिस्की की 28 पेटियां , क्वार्टर की 24 पेटियां , हाफ की 203 पेटियां तथा क्वार्टर की कुल 234 पेटियां समेत कुल 690 पेटियां दर्शायी गयी है । बरामद शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए दर्शायी गयी है।
इस मामलें मे पुलिस ने शामली जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी तनवीर पुत्र जिन्दा हसन जाति मुस्लिम गुर्जर को अभियुक्त बनाया गया है जो ट्रक का चालक बताया गया है । प्रेस नोट मे बताया गया कि यह शराब ट्रक में दिल्ली हरियाणा बोर्डर पर स्थित खरखोदा से लोड कराई गई थी । जिसे बिहार के हाजीपुर पहुँचना था । यह शराब दिल्ली निवासी बिजेंदर की बताई गई है और इस ट्रक का दूसरा चालक मुजफ्फरनगर निवास गय्यूर बताया गया है जो फरार बताया गया है । पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 865 / 19 आबकारी अधिनियम की धारा 60 , 63 , 72 तथा आईपीसी की धारा 420 मे दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment