Advertisement

ललितपुर : मंडावरा के देहात क्षेत्र मे कडाके की सर्दी मे तडफते ग्रामीण , बेबस दिखाई दे रहा प्रशासन , अलाव की मांग कर रहे ग्रामीण

शीत लहर : घना कोहरा , बादल , पानी... कब जलेंगे अलाव




ललितपुर (उ०प्र०) 28 दिसम्बर 2019


 जनपद में चल रही शीतलहर से हर तबका परेशान है। लेकिन अलाव की व्यवस्था सिर्फ शहर स्तर तक ही सीमित रह गई। जबकि ग्रामीण इलाकों में दूर-दूर तक अलाव नहीं दिख रहे। ऐसे में ग्रामीण ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं। जबकि कुछ लोग अपने स्तर से लकड़ी या कूड़ा-करकट आदि की व्यवस्था कर अलावा जला रहे।

   ब्लॉक मड़ावरा के सोंरई गांव में चट्टी-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोग काफी परेशान दिख रहे। इस दौरान ठंड से बचने के लिए लोग खुद के खर्चे पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जला रहे या कूड़ा-करकट जलाकर आग ताप रहे, कूड़ा-कचरा जलाने से रासायनिक जहरीला धुंआ से बातावरण प्रदूषित होने का खतरा बना हुआ है। गांव के बगीचा मुहल्ला, मुख्य बाजार, सहरिया बस्ती, दलित बस्ती, नदी पार मुहल्ला, रमन्ना व चिरायु तिराहा सहित अन्य स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

ज्ञात हो कि बिकाशखण्ड क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाए जाने का कोई प्रबन्ध जिम्मेदारों द्वारा नहीं है। कड़ाके की इस ठंड में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

अभी ठण्ड बहुत बाकी हैं, आठ दिन में अलाव जलाए जाने हेतू लकड़ियों का बंदोबस्त करवा लेंगे। और अलाव गांव के चिन्हित जगहों पर जलवाए जाएंगे।

 धर्मेन्द्र सिंह परमार, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान सोंरई




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment