Advertisement

ललितपुर : मंडावरा मे तैनात विकास अधिकारी अपनी ड्यूटी से है अनजान , कैसे होंगे स्वच्छता व अन्य काम

मड़ावरा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को नही हैं अपने ही काम की जानकारी 



ललितपुर (उ०प्र०) 28 दिसम्बर 2019



विकास खण्ड मड़ावरा में तैनात सचिव उमाशंकर राजपूत और सहायक खण्ड विकास अधिकारी की बाजय से गांव में आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित नजर आ रहे हैं।

देश में स्वच्छ भारत अभियान जोर-शोर से चल रहा है,और लोगों को अपने आस पड़ोस में समुचित साफ-सफाई बनाए रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गांव,कस्बों और नगरों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था हेतु जिम्मेदार संस्थाओं को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं और समुचित संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार की मंशा यही है कि सभी जगह स्वच्छता रहे और इस दिशा में अपने प्रयासों में कोई कमी भी नहीं छोड़ी जा रही है।

पहले की तुलना में अब साफ सफाई में कितना सुधार हुआ है, इसका आंकलन करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण भी चलाएं जा रहे हैं।जहां तक ग्राम पंचायत बहादुरपुर की बात की जाये तो गांव में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान भी नही दिया जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर मड़ावरा के ग्राम पंचायतों की बात ही अलग है।   बड़े-बड़े कचरे के ढेर और गंदगी का अंबार लगा हुये है। ऐसे में लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सब ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव जी केवल अपने कार्यलय मैं बैठेकर सरकारी काम को केवल कागज की खाना पूर्ती कर रहे हैं,

फील्ड पर काम करने के लिए अपने अपने निजी आदमी को तैनात किये हुए हैं। ऐसे मैं अब सचिव महोदय जी को कैसे पता चलेगा कि क्या काम हो रहा है। 


कर्मचारियों की मेहरबानी से यहा सब कुछ शान्ति से हो रहा है। बताते चलें कि बहादुरपुर मैं बर्तमान समय मैं,डाला जा रहा आर सी सी रोड़ को पूरी तरह मानक के विपरीत मैं डाला जा रहा है,जिसमें पहले मुर्मी करण किया जाना था  एस्टोनग्रेट 40,60 एमएम डाली जाती हैं। इस के बाद छोटी 10,20 एमएम एस्टोनग्रेट डाली जाती हैं, पन्नी भी नही डाली जाती हैं।लेकिन इस सब को ताक पर रख कर सचिव उमाशंकर राजपूत साहिब जी के आशीर्वाद होने से केवल खानापूर्ति करते हुए आर सी सी रोड को डाला जा रहा है । जिसकी जानकारी के लिए दैनिक अखबार के संवाददाता ने सम्पर्क किया तो सचिव साहब ने बताया कि मुझे रोड के मानक के बारे मैं कोई जानकारी नहीं है। आप को जानकारी लेना हो तो आप जेई साहिब से मिले। साथ ही गांव के लोगो ने बताया कि साहिब के कभी कभार दर्शन होते हैं । ऐसे मैं कैसे होगी सरकारी लक्ष्य की पूर्ति जब सचिव लापरवाही बरतने वाले हो।

स्वच्छ भारत अभियान का भी मजाक बनता है। स्थानीय नागरिकों ने जनहित में जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए,साथ ही सहायक खण्ड विकास अधिकारी जी भी आपने सफाई कर्मचारियों को आशीर्वाद दिये हुये हैं। जिससे अपने कर्तव्य का निर्वहन नही कर पा रहे हैं । इस हरकत से कई स्थानों पर बड़े-बड़े कचरे के ढेर जमा हो गए हैं। गंदगी का अंबार लग गया है। इन कचरे के ढेरों से दुर्गंध निकल रही हैं।
अब क्षेत्रों में अगर ऐसे महोदय जी बैठे रहेगें तो क्या शासन प्रशासन की योजनाओं का आम आदमी कैसे लाभ ले पायेगा ।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment