Advertisement

मुज़फ्फरफुर बिहार मनियारी थाने के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 15 से 20 गाड़िया पकड़ी गई

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार मनियारी थाना के समीप हो रही वाहन चेकिंग के

दौरान 15 से 20 गाड़िया पकड़ी गई जिसमें एक अपाची जो बिना

नंबर की थी जिस अपाची उस पर बिना नंबर डीटीओ के नियमानुसार चालान काटी गई ।इस संबंध में मनियारी थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया की रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान  आज एक बिना नंबर की अपाची गाड़ी पर दो लोग सवार थे जिनसे पूछ ताछ कर चलान काट कर डीटीओ को भेजा गया है।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमा शंकर गिरी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment