Advertisement

जनपद शामली के गढ़ी पुख्ता कस्बे में पेड़ से लटका मिला मंदिर के पुजारी का शव , फैली सनसनी

गढी - पुख्तापुख्ता के गांव मानकपुर मे हरिपाल के खेत मे पेड से लटका मिला पुजारी का शव





गढ़ीपुख्ता 16 दिसम्बर 2019 

           मंदिर के पुजारी का शव गन्ने के खेत में पेड से लटका मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही परिजनों ने हत्या की आशंका  जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की जाने की मांग की। 

दरअसल मामला गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव मानकपुर डेरा निवासी बालक राम पुत्र महेंद्र सिंह गांव के ही राम मंदिर में पुजारी का कार्य करता था बताया जाता है कि सोमवार सवेरे वह घर से मंदिर के लिये निकला था । लेकिन मंदिर ना पहुंचने पर परिजनों ने पुजारी की तलाश की। जिसका कहीं सुराग नहीं लग सका। जिसपर परिजनों ने गढ़ी पुख़्ता पुलिस को बेटा बालक राम के  गायब होने की सूचना पुलिस को दी गढ़ी पुख़्ता पुलिस ने रिपोर्ट लिख कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी ।


देर शाम पुजारी का शव गांव के हरिपाल पुत्र सिमरु के गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिला, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची गढ़ीपुख्ता पुलिस ने  शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई यशपाल ने गढ़ी पुख़्ता पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खेतों में मिले पुजारी के शव से ग्रामीणों में सनसनी व्याप्त है। इस दौरान थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम, एसएसआई नरेंद्र कुमार वर्मा ,एसआई अरुण कुमार मोथला, एसआई अनुज कुमार, व पुलिस कर्मी आदि ग्रामीण  मौजूद रहे


सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment