Advertisement

लॉकडाउन उल्लंघन पर 47 वाहन चालकों पर कार्यवाही, 45 के किए चालान तो 2 को किया इंपाउड

फतेहाबाद, 06 अप्रैल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमो की उल्लंघना करने वाले के

 खिलाफ फतेहाबाद पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इन नियमों का उल्लंघन

करने वालों के खिलाफ इस कार्यवाही को और भी तेज किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से लॉकडाउन उल्लंघन पर

47 वाहन चालकों पर कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने 45 वाहनों के चालान किये तथा 2 वाहनों को इंपाउड भी किया है। इस तरह की पुलिस कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी!

सलाम खाकी न्यूज चेनल फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी :
उजागर सिंह

70158-08348
97284-03223

No comments:

Post a Comment