ललितपुर : मंडावरा एसडीएम ने पालतू पशुओं पर लगायी लगाम , सडक पर दिखाई दिये तो होगी मालिकों के खिलाफ कार्यवाही
पालतू जानवर सड़क पर छोड़े तो मालिक पर होगी कार्यवाही- एसडीएम
ललितपुर ( उ०प्र० ) 24 दिसम्बर 2019
शासन की मंशा के अनुरूप गाँव शहर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित कर गाँव का काया कल्प करने के लिये सजग है। इसी को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी मड़ावरा एवं खण्ड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों को आदेशित किया गया कि गाँव मे अन्ना पशुुओं के सरक्षण हेतू पँचायत को भी आगे आना होगा।वही प्रधानों को बताया गया कि गाँव सड़क पर यदि किसी गोपालक के जानवर विचरण करते पाये गये तो गोपालकों के स्वामियों पर कार्यवाही की जायेगी। वही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि पँचायत में मिशन काया कल्प के तहत विद्यालय गाँव मे विकास कार्यों को कराया जा रहा है।
जिनकी गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है तो कार्यवाही की जायेगी । गाँव मे मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित सचिवों से तलब की गई। गाँव मे बनाये जा रहे पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ दिलाने एवं कराये गये विकास कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली गई। गाँव के हर पात्र व्यक्ति को सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं के लाभ दिलाने में सचिव प्रधान चिन्हित करें।
इस दौरान एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह,तहसीलदार सौरभ पांडे,एपीओ ह्रदेश कुमार अहिरवार,सचिव अनूप केसरी निखिल मित्तल शैलेन्द्र प्रजापति उमाशंकर राजपूत ज्योति स्वरूप शर्मा जोधन सिंह नीरज कुमार महेंद्र कुमार रग्गुलाल के अलावा जनप्रतिनिधियों में एमएलसी प्रतिनिधि बीर सिंह उर्फ रजऊ राजा जगदीश यादव प्रिंस राजा प्रताप राजा निर्भान यादव देवेंद्र राय धन प्रसाद यादव भागीरथ कुशवाहा छत्रपाल सिंह समेत दर्जनों प्रधान मौजूद रहे ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment