फतेहाबाद पुलिस ने 72 बोतल अवैध शराब सहित किया दो लोगों को गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 27 सितम्बर। थाना सदर रतिया के अंतर्गत ब्रहामणवाला पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रवीन कुमार ने अवैध शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को 72 बोतल शराब देसी सहित गिरफ्तार किया है। दोनों
आरोपियों के खिलाफ सदर रतिया थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान खाई मोड गांव लधुवास मौजूद थी। उसी दौरान गांव
खाई की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार जिन्होंने अपने बीच मे एक प्लास्टिक कट्टा रखा हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर दोनो को काबू कर कट्टे की तलाशी ली तो उसने देशी शराब बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......................
Very nice article, learn more also
ReplyDeleteआखिर कैसे हो गई Shivani Kumari tiktok Star शिवानी कुमारी एक ही महीने में Tiktok पर फेमस ? और अब यूट्यूब पर मचा रही धमाल