Advertisement

शामली के चूनसा - आदमपुर गांव के बीच बाइक सवार से बदमाशों ने छिनैति की घटना को दिया अंजाम

शामली के चूनसा - आदमपुर गांव के बीच बाइक सवार से बदमाशों ने छिनैति की घटना को दिया अंजाम













बाबरी‌ (शामली) उ०प्र० 23 दिसम्बर 2019


                  पिता को लेने जा रहे युवक से लूट अपने पिता को बस स्टैंड आदमपुर से लेने जा रहे युवक के साथ लूट चुन सा  निवासी दिनेश पुत्र ब्रहम सिंह ने बाबरी थाने में तहरीर देकर बताया की मैं 22 12 2019 को शाम 7:30 पर आदमपुर बस स्टैंड पर अपने पिता को लेने जा रहा था
                   पीडित युवक

 आदमपुर चुनता के बीच मोड पर अज्ञात चार युवकों ने मेरे स्कूटर के सामने आकर मुझे रोक लिया मेरी जेब टटोलने लगे मेरी जेब में रखें ₹700 मेरी जेब शेर लूट लिए और मेरा मोबाइल भी झपट कर भाग गए 

और जाते-जाते कह गए की अगर किसी को भी इस बात की भनक लगी तो जान से मार देंगे  एस ओ बाबरी नेमचंद  का कहना है की लूट जैसी कोई घटना सामने नहीं है पीड़ित का मोबाइल कहीं गिर गया है तलाश जारी है


सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट                  

No comments:

Post a Comment