झिंझाना में जुमे की नमाज के दौरान , चप्पे - चप्पे पर चौकन्ना रहे अधिकारी गण
* एसडीएम ऊन , थाना प्रभारी व ईओ लगातार घूमते रहे कस्बे की मस्जिदों में , सकुशल समपन्न हुई जुमे की नमाज
झिंझाना ( शामली ) 27 दिसम्बर 2019
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की छांव मे आज शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल समपन्न हुई । इस दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण कस्बे की मस्जिदों में लगातार नजर रखे रहे । शाम तक सही - सलामत शान्ति व्यवस्था बने रहने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली । कस्बे की मस्जिदों पर पुलिस व्यवस्था बनी रही । कल शाम से प्रशासन द्वारा जिले की बन्द इंटरनेट को तीसरे प्रहर सामान्य कर दिया गया ।
No comments:
Post a Comment