Advertisement

शामली : झिंझाना थाने के चौसाना पुलिस चौकी प्रभारी ने मीटिंग का आयोजन कर मुस्लिम धर्म गुरूओं को नागरिकता संशोधन कानून के बारे मे कैसे जागरूक किया

चौसाना चौकी मे प्रभारी द्वारा नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध मे जागरूकता व शांति व्यवस्था के मद्देनजर शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन






चौसाना  (जनपद शामली)  27 दिसम्बर 2019


      आज दिनांक 26/12/19 को चौकी परीसर में नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध में लोगो मे जनजागरूकता एवं शांति व्यवस्था कायम करने हेतु चौसाना चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की ।

 जिसमें लोगो को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया , उक्त मीटिंग में क्षेत्र के समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली व मदरसों के मोहतमिम (प्रबन्धक , व्यवस्थापक) सभासद काजी, मौलवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । 



अफवाहों पर ध्यान न दे - प्रभारी चौकी चौसाना 


जुम्मे की नमाज के दौरान क्षेत्र में शांति सद्भावना बनाए रखने की अपील


अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करें अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर हिन्शा करने का मौका न दे


⏭  पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करे भ्रम भ्रान्ति का शिकार न हो






       
सलाम‌ खाकी न्यूज चौसाना से सुहैल राना की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment