प्रधान ने धोखाधड़ी कर साढे 9 लाख रुपये निकाल लिए बैंक से , ग्राम विकास अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर
बस्ती (उ०प्र०) 4 दिसम्बर 2019
विक्रमजोत विकास खण्ड के पूरेदिवान ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पर कूटरचना कर निर्मल भारत अभियान के खाते से लगभग साढ़े नौ लाख रूपए आहरित कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा ग्राम प्रधान दीपक पर दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंककर्मियों की मिलीभगत से नया चेकबुक जारी करा लिया।
चेको पर सचिव का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पंजाब नेशनल बैंक पचवस के निर्मल भारत अभियान खाता से 9 लाख 42 हजार रूपया आहरित कर गबन कर लिया। तहरीर के आधार पर छावनी पुलिस ग्राम प्रधान व कुछ अन्य अज्ञात के विरूद्ध गबन सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
No comments:
Post a Comment