Advertisement

सलाम खाकी न्यूज़ मासिक पत्रिका के सभी देशवासियों से अपील , कि 6 दिसंबर को लेकर कोई गौरव दिवस नहीं , कोई शहीद दिवस नहीं और अफवाहों पर तनिक भी ध्यान ना दें

शांति एवं भाईचारा कायम रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान ना दें 





नई दिल्ली 4 दिसंबर 2016

      6 दिसंबर को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश समेत कई स्थानों पर शासन प्रशासन अलर्ट है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । 

6 दिसंबर को एक समुदाय के लोग गौरव दिवस के रूप में मनाते हैं तो दूसरे समुदाय के लोग इसे मस्जिद शहीद होने के विषय में शोक मनाते हैं । देश प्रदेश के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि न तो गौरव दिवस मनाया जाए और न हीं शहीद दिवस 



6 दिसंबर को लेकर 🌹 सलाम खाकी न्यूज़ एवं मासिक पत्रिका 🌹 सभी देशवासियों से अपील करती है कि इस मौके को लेकर न तो शहीदी दिवस मनाए और न हीं गौरव दिवस । और साथ ही किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें तथा इस तरह की बात या चर्चा करने वालों को को की जानकारी पुलिस को दें ।

        नव आगंतुक शामली जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपने जनपद के सभी थानों में 6 दिसंबर को लेकर शांति समिति की मीटिंग का आयोजन कराया । मीटिंग में आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कुछ अति संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बलों का रोड गस्त भी कराया । पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बुलाए गए गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श कर तय किया कि कोई भी व्यक्ति न तो अफवाहों पर ध्यान देगा और यदि कोई अफवाह फैलाता पकड़ा गया तो वह सीधे जेल की हवा खायेगा । इसके अलावा कोई शौर्य दिवस या शहीद दिवस भी नहीं मनाया जाएगा । और पूरे जनपद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस सतर्क रहेंगी ।






सलाम‌ खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment