Advertisement

बस्ती में राजबाहे सिल्ट सफाई निगरानी का शुभारंभ किया डीएम ने

एसडीएम सदर करेंगे सिल्ट सफाई की निगरानी






बस्ती (उ०प्र०) 4 दिसम्बर 2019


  सदर ब्लाक के जाफरजोत गॉव में महुली रजवाहॉ के सिल्ट सफाई , बेड तथा वर्मस्क्रेपिंग कार्य का बुधवार को डीएम ने शुभारम्भ किया।


एसडीएम सदर को सिल्ट सफाई की निरन्तर निगरानी करने, प्रगति से उन्हें अवगत कराते रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, इन्द्रपाल सिंह, डीसी मनरेगा, उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रकाश शुक्ल, बीडीओ मंजुल त्रिवेद्वी ग्राम प्रधान रामशब्द व अन्य मौजूद रहे।



सलाम‌ खाकी न्यूज बस्ती से पत्रकार राजमणि की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment