Advertisement

ललितपुर के मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भौंती में टी 20 लीग टूर्नामेंट के फाइनल एवं दिलचस्प मुकाबलें के अंतिम क्षणों में , मध्य प्रदेश के सागर ने बीना को रौंदकर 52 रनों से जीती , अंतर्राज्यीय ट्राफी

बीना को हरा सागर बना चैम्पियन


अजय तिवारी बने मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच


ललितपुर उ०प्र० 23 दिसम्बर 2019


 मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौंती में टी 20 लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प रहा। अंतिम क्षणों में मध्य प्रदेश की सागर ने बीना को रौंदकर 52 रनों से अंतर्राज्यीय ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। बता दें कि सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए सागर ने  20 ओवर में 166 रन बनाए, लेकिन बीना 115 रन ही बना सकी। 



जिससे सागर ने 52 रन से  टी 20 खिताब जीत लिया है, वहीं गेंदबाज अजय तिवारी ने 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज व में ऑफ द मैच बने, अंतर्राज्यीय टी 20 फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, जिला पंचायत सदस्य प्रभु गंधर्व, शिक्षक भरत सिंह पहाडी कला, पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत करौंदा, शिक्षक इंद्रपाल सिंह, हिमांशु सिंह, जुझार सिंह, विशाल सिंह प्रधान लरगन रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर की ओर से एजे ने 28 रन व चीनू ने 36 रन बनाए। इस तरह सागर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, वही बीना की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, मनीष ने एक विकेट लिया संदीप ने एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरे मैदान में बीना के बल्लेबाज आकाश ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि संदीप ने मात्र 19 रन ही बना सके।

बाकी शेष बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे बीना सोलह ओवर में सिमट गई, और 115 रन ही बना सकी। सागर की ओर से गेंदबाजी करते हुए एजे ने 6 विकेट लिए जबकि नन्नू ने तीन विकेट लिए। इस तरह भौंती अन्तर्राज्यीय टी 20  क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 52 रन से जीत कर सागर ने खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मुकाबले की निर्णायक की भूमिका में कुंजन सिंह व राजेन्द्र सिंह एवं जगदीश सिंह रहे, आंखों देखा हाल अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मातादीन सिंह राजपूत ने सुनाया। स्कोरिंग का भार मनोहर सिंह पिपरट, ने संभाला। इस मौके पर विरौंदा खेल स्टेडियम के संरक्षक व ग्राम प्रधान वलराम सिंह, कुंजन सिंह,निर्मल सिंह भौंती, रोशन सिंह, जगदीश सिंह, गोलू यादव, सत्यपाल सिंह नन्ना, तिलक सिंह, राजपाल सिंह, महिपाल सिंह ठगारी के अलावा भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment