Advertisement

ललितपुर के मंडावरा क्षेत्र के एक गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष , सात घायलों मे तीन गम्भीर

दबंगों ने की गाली गलौच , मना किया तो लाठी डंडों से धुना





कुल सात हुए घायल, तीन की हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रैफर


ललितपुर ( उ०प्र०) 23 दिसम्बर 2019



थाना मड़ावरा के हँसरी गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी, पत्थरों से हमलाकर दिया। जिससे एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गम्भीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रैफर कर दिया। तो वहीं पुलिस ने अभियुक्त पंजीकृतकर मामले में प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी।

थाना मड़ावरा के हँसरी गांव निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र भूपत सिंह उम्र 27 बर्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि रविवार की देर शाम वह अपने खेत मे पानी दे रहा था। तभी वहां शिशुपाल पुत्र करन सिंह ठाकुर, छोटू पुत्र राजकुमार, इन्द्रपाल पुत्र देवी सिंह, बब्लू पुत्र सम्मर सिंह, रामप्रताप पुत्र भुमानी सिंह अपने साथियों सहित आये और नाहक ही गाली गलौच करने लगे, प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया तो उनकी बुरी तरह से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।

इतना ही नहीं प्रार्थी किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा और घर पहुंचा तो आरोपी वहां भी आ धमके और तोड़फोड़ करने लगे, जब तक परिवारीजन कुछ समझ पाते उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें प्रार्थी की भाभी जलेब बाई, भतीजी राधा, पत्नी सीमा देवी घायल हो गए। तो वहीं भतीजा गजेंद्र सिंह, भाई लाखन सिंह, जय सिंह को गम्भीर चोटें आ जाने के चलते सीएचसी मड़ावरा से प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

थाना पुलिस ने प्राप्त हुई तहरीर के आधार पर आरोपितगणों के ऊपर धारा 147, 148, 452, 336, 323, 324, 504, 506 आईपीसी के तहत अभियुक्त पंजीकृत किया गया। और मामले में जांच प्रारम्भ कर दी।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment