धान खरीद क्रय केंद्र प्रभारी की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कराया मुकदमा दर्ज
बस्ती (उ०प्र०) 27 नवम्बर : 2019
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने धान खरीद में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति बायपोखर साऊँघाट के केंद्र प्रभारी अजय कुमार वर्मा के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने तथा जेल भेजने का निर्देश दिया है। दिन में लगभग 12:00 बजे केंद्र पर पहुंचने पर जिलाधिकारी ने पाया कि पिछले 26 दिनों में केवल 11 एवं 12 नवंबर को किसानों से 3:30 कुंटल धान खरीद हुई है।
धान क्रय केंद्र पर सभी रजिस्टर खाली पाए गए।जिन 4 किसानों से खरीद हुई थी। उनके भुगतान का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया। केंद्र प्रभारी स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए। यहां तक कि वह नमी मापक यंत्र भी सेट नहीं कर पाए। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया है। कि वह स्वयं इस क्षेत्र के पीसीएफ के सभी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने यहां से 2 किलोमीटर दूर देवरिया माफी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि पीसीएफ द्वारा पूरे जिले में 51 केंद्र स्थापित है। जहां पर अभी तक मात्र 1400 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। जोकि 3.5% है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में लक्ष्य 76100 मीटरीटन लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 15% खरीद हो चुकी है। इस दृष्टिकोण से भी पीसीएफ का खरीद काफी कम है निरीक्षण के दौरान एडीएम/ धान खरीद अधिकारी रमेश चंद्र, डिप्टी आरएमओ गोरख नाथ तिवारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment