Advertisement

रोटरी क्लब शामली स्टार एवं फोर्टिस अस्पताल नोएडा द्वारा एक निशुल्क कार्डियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक कैंप का आयोजन किया गया

आज रोटरी क्लब शामली स्टार एवं फोर्टिस अस्पताल नोएडा द्वारा एक निशुल्क कार्डियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक कैंप का आयोजन किया गया







शामली ( उ०प्र०) 27 नवम्बर 2019

आज रोटरी क्लब शामली स्टार एवं फोर्टिस अस्पताल नोएडा द्वारा एक निशुल्क कार्डियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक कैंप का आयोजन किया गया ।‌ जिसके अंदर डॉ कमलेश गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मुकेश शंकर ऑर्थोपेडिक ने मरीजों की समस्याएं सुनकर उनकी दवाइयां बताई|

    सभी मरीजों का बीपी शुगर ,बीएमडी आदि की जांच की जिसके अंतर्गत सभी मरीजो की ईसीजी भी की गई , इस कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री हरि गुप्ता जी द्वारा किया गया 


कैंप में अस्पताल से नवीन जी और विजय जी का काफी विशेष सहयोग रहा । कैंप में 265 मरीजों का निशुल्क जांच की  की गई । रोटरी क्लब शामली स्टार के सभी सदस्यों ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।


 जिसमें अध्यक्ष विनीत चौधरी   प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव जैन , अखिल तायल , रजत गर्ग ,निखिल ऐरन , अन्वेष ,अमित अरोरा  ,अमित जैन, सुमित गोयल ,आशीष गर्ग, अंकुर आर्य नितिन गर्ग ,प्रियंक जैन, चंचल जैन ,प्रभात गर्ग ,रजत बिंदल, गोपाल मित्तल आदि का भरपूर सहयोग रहा






सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment