झिंझाना में मेडिकल स्टोर संचालक को ले गई हरियाणा पुलिस
* हरियाणा में नशीली दवाओं की सप्लाई करने का आरोप
झिंझाना ( शामली ) उ०प्र० 27 नवम्बर 2019
एक आरोपी की निशानदेही पर हरियाणा की अंबाला पुलिस झिंझाना कस्बे के एक मेडिकल स्टोर संचालक को उठाकर ले गई । मेडिकल स्टोर संचालक पर हरियाणा में नशीली दवाइयां सप्लाई करने का भी आरोप है ।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के अंबाला जिले के थाना पड़ाव के उप निरीक्षक सुभाष चंद्र हेड कांस्टेबल महावीर सिंह हेड कांस्टेबल दलेल सिंह आज झिंझाना थाने पहुंचे और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बिडौली स्टैंड के पास सलमान मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर के संचालक शमशाद पुत्र बशीर को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई । हरियाणा पुलिस अपने साथ एक आरोपी को भी लेकर आई थी जिसकी निशानदेही पर हरियाणा पुलिस शमशाद को अपने साथ ले गयी ।
शामली के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने भी झिंझाना में कुछ मेडिकल स्टोर से लिए सैंपल
जनपद शामली के ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने झिंझाना पहुंचकर दो से तीन मेडिकल स्टोर पर जाकर 2 - 2 , 3 - 3 दवाइयों के सैंपल लिए , और प्रयोगशाला को भेजें दक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि आज झिंझाना में बिडौली स्टैंड के पास स्थित खान मेडिकल स्टोर तथा सरस्वती मेडिकल स्टोर से दो से तीन दवाइयों के सैंपल लिए गए । बाकी दवाइयों का निरीक्षण किया गया और सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए गए हैं । रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment