Advertisement

बस्ती जिले के टीनीच रेलवे स्टेशन के पास रेल से गिरा युवक , उपचार के अभाव में हुई घायल युवक की मौत , ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज

रेलवे विभाग की लापरवाही से गई घायल युवक की जान



रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया गया एक ज्ञापन लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे के संचालक मंडल प्रबंधक के नाम 



बस्ती ( यूपी ) 27 नवम्बर 2019


बस्ती जिले के टिनिच रेलवे स्टेशन के सामने ट्रेन से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हुई थी । यह युवक  कपिलवस्तु 25 नवम्बर की शाम निवासी तीजू मुंबई से काम कर घर लौट रहा था ।

लोकमान्य तिलक डाउन ट्रेन से अचानक गिर गया था । जिसके कारण सर पर अधिक चोट लग गयी थी। युवक के गिरने की खबर पाकर ग्रामीण के लोग इकट्ठे हुए लेकिन ग्रामीणों के सामने कोई स्टेशन द्वारा प्राथमिक उपचार नहीं हुआ ।

 जिसके कारण युवक की मौत हो गई । जबकि रेलवे में प्राथमिक उपचार पेटी हमेशा रखा रहता है। इसी लापरवाही को मद्देनजर रखते हुए आज स्टेशन मास्टर श्री सिराजुल हक को ज्ञापन दिया गया । युवक के परिजनों समेत काफी लोगों का कहना है कि यदि घायल युवक को रेलवे विभाग समय से उपचार देता तो शायद उसकी जान बच सकती थी ।
इस संबंध में लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के संचालक प्रबंधक मंडल के नाम एक ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा गया ज्ञापन में जांच कराकर कार्रवाई कराने की भी मांग की गई है ।


मौके पर शिवशंकर,आकाश, सुरेन्द्र जयसवाल सूरज पटवा शिवम् अग्रहरि विजय पाठक राजेश कुमार राहुल पाठक प्रमोद शिवकुमार चौधरी अजय चौधरी महेश संदीप कुमार महेंद्र वीरेंद्र भूपेंद्र उपाध्याय और साथ में सलाम खाकी न्यूज़ के ब्यूरोचीफ राजमणि उपाध्याय भी मौजूद रहे।




सलाम खाकी न्यूज जनपद बस्ती के ब्यूरो चीफ राजमणी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment