युवक ने कहा 16 साल पहले जब धर्म परिवर्तन किया था उस समय मैं नाबालिग था अब बालिग होने पर मुझे समझ आई
शामली ( उत्तर प्रदेश ) 26 नवंबर 2019
शामली निवासी एक युवक ने करीब 16 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था । और अब फिर उसने हिंदू वाहिनी के प्रभारी को पत्र लिखकर वापस हिंदू धर्म में आने की गुहार लगाई है।
हिंदू वाहिनी प्रभारी को लिखे पत्र में सलीम पुत्र सब्दर निवासी नो कुआं सरवर तीर शामली नामक युवक ने हिंदू वाहिनी महोदय शामली को भेजे पत्र में बताया कि प्रार्थी ने सन 2003 में किसी के कहने पर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म ग्रहण कर लिया था ।
मगर उस समय प्रार्थी नाबालिग था । सलीम का कहना है कि अब मैं बालिक हो गया हूं और मुझे समझ भी आ गई है अतः मैं अपने पूर्वजों के मान सम्मान के लिए वापस अपने हिंदू धर्म में आना चाहता हूं हालांकि किसी भी हिंदू परिवार की ओर से मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है
No comments:
Post a Comment