Advertisement

शामली में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया संविधान दिवस , किसने मनाया ये दिवस , देखे

शामली में कांग्रेस के अनुसूचित जन जाति निस्तारण प्रकोष्ठ द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

         



शामली ( उ०प्र०) 26 नवम्बर 2019


         शामली कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति व जन जाति निस्तारण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संविधान निर्माण दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर करमू खेड़ी गांव में अंबेडकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसी अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय सचिव डॉ एस पी सिंह , मंडल प्रभारी योगी जाटव , रूपेश कुमार मंडल कोऑर्डिनेटर, मुख्य अतिथि रहे

 कार्यक्रम में संविधान निर्माण का महत्व बताया गया।  सभी ने कांग्रेस में आस्था जताई । इस मौके पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग  के लोकसभा प्रभारी अमित कटारिया

 kudana अध्यक्ष वीरपाल सिंह , जिला अध्यक्ष लोकेश कटारिया, व  प्रदीप कश्यप , बबलू पेलखा , सूबे सिंह , डॉक्टर रविन्द्र कुमार , शराफत अली , विनोद कुमार , रजत कुमार , ओमबीर आदि मौजूद रहे ।





सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment