Advertisement

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला वांछित अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में, आदर्शमंडी पुलिस को बड़ी कामयाबी

शामली | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट

जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन में की गई, जिसमें थाना आदर्शमंडी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 दिसंबर 2025 को पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना आदर्शमंडी पर एक लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

लगातार प्रयासों और सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र रणवीर, निवासी गढ़ी हसनपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई।

यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि जब मुसीबत आती है, तब आमजन के लिए पुलिस ही सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आती है।

सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार ब्यूरो चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#SalamKhaki | #ShamliPolice | #CrimeNews | #LawAndOrder

No comments:

Post a Comment