Advertisement

ग्राम गोहरनी में जानलेवा हमले का खुलासा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

शामली। जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोहरनी में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आदर्शमंडी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.12.2025 को अमन पुत्र रामधन, निवासी ग्राम गोहरनी, थाना आदर्शमंडी, जनपद शामली के पिता रामधन पर अभियुक्त आशीष पुत्र बबलू, निवासी मोहल्ला माता वाली, कस्बा व थाना बागपत, जनपद बागपत द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। इस गंभीर घटना के संबंध में पीड़ित अमन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 12.12.2025 को ग्राम गोहरनी क्षेत्र से अभियुक्त आशीष पुत्र बबलू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से वही चाकू बरामद किया गया, जिसका उपयोग घटना में किया गया था। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना आदर्शमंडी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि अपराधियों के लिए कानून से बचना आसान नहीं।

“सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं..!!”

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका ‘सलाम खाकी’ के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान
खास रिपोर्ट

#SalamKhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com

No comments:

Post a Comment