Advertisement

मछरौली के नितिन कश्यप का आर्मी में चयन: पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर



बिडोली/झिंझाना (शामली), उत्तर प्रदेश।

मछरौली गांव का नाम एक बार फिर पूरे क्षेत्र में गर्व के साथ लिया जा रहा है। गांव के होनहार युवा नितिन कश्यप पुत्र विनोद कश्यप का इंडियन आर्मी की संचार प्रणाली (Signals), झांसी में चयन हो गया है। यह खबर जैसे ही गांव पहुँची, वहां जश्न जैसा माहौल बन गया।

गांव में जश्न, फूल मालाओं से स्वागत

नितिन जब घर पहुंचे तो रास्ते में लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। देशभक्ति के नारों से गलियां गूंज उठीं। परिवार—माता-पिता, दादा-दादी और रिश्तेदार—अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व से भावुक हो उठे।

बचपन से था देश सेवा का सपना

नितिन बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना देखते थे। इसी लक्ष्य के लिए उन्होंने लगातार मेहनत की। उन्होंने करीब 7 महीने की कठिन सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर यह मुकाम हासिल किया है।

नेताओं और समाजसेवियों ने दी बधाई

  • कैराना विधायक नाहिद हसन ने नितिन के पिता से फोन पर बात की और नितिन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
  • राजबहादुर प्रधान ने कहा कि नितिन जैसे युवा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
  • ओमपाल कोरी (आमवाली) ने कहा कि नितिन ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है और युवाओं में नया जोश भरा है।
  • समाजसेवी मोहर सिंह कश्यप ने कहा कि नितिन ने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है, यह पूरे गांव और समाज की शान है।

गांव में त्योहार जैसा माहौल

ग्रामीणों का कहना है कि यह उपलब्धि सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि पूरे गांव और समाज के लिए सम्मान की बात है। हर कोई गर्व महसूस कर रहा है और गांव में उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है।


"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए झिंझाना, शामली (उ.प्र.) से
पत्रकार – शाकिर अली की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment