शामली में पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने पुलिस बल के साथ मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील मार्गों पर प्रभावी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हर महत्वपूर्ण स्थान से होकर गुजरते हुए मौजूदा सुरक्षा ढांचे का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
जनता से सीधा संवाद, सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया
गश्त के दौरान एसपी ने आमजन, व्यापारियों और राहगीरों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या या संदिग्ध सूचना पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।उन्होंने कहा—“पुलिस हमेशा आपके साथ है, आप बस सूचना देने में संकोच न करें।”
पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश: सतर्कता सर्वोपरि
एसपी शामली ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया—- क्षेत्र में गश्त के दौरान पूर्ण सतर्कता रखें
- संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रखें
- असामाजिक तत्वों पर सख्त नियंत्रण
- भीड़ वाले क्षेत्रों में जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए सक्रिय ड्यूटी
- आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करें
शांति और व्यवस्था बनाए रखने को समर्पित प्रयास
एसपी ने बताया कि जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस दिन-रात कार्यरत है। पैदल गश्त का उद्देश्य सिर्फ अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि जनता के साथ संपर्क बढ़ाकर एक सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल तैयार करना भी है। उन्होंने कहा—"पुलिस-जन सहयोग से ही बेहतर और सुरक्षित समाज संभव है।"दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ — सलाम खाकी को समर्पित
सैंकड़ों अक़्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं..!
रिपोर्टर
शौकिन सिद्दीकी — ब्यूरो चीफ, शामली (उ.प्र.)
कैमरा: रामकुमार चौहान
“सलाम खाकी” — पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
#salamkhaki
मो.: 8010884848
www.salamkhaki.com
salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment